मुंबई -श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर अर्जुन सिंह श्री आनंद सिंह जी ठोके राष्ट्रीय महासचिव, श्री बाला साहेब पाटिल जी कोर कमेटी अध्यक्ष महाराष्ट्र ,प्रदेश प्रवक्ता सूरजसिंह ठाकुर जी , प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह राजपूत जी, प्रदेश प्रभारी सुभाष सिंह ठोके जी , प्रदेश महासचिव जीत सिंह आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगवत सिंह कोश्यारी जी से मुलाकात की और इन विषय पर लेटर सौंपा १) आर्थिक क्षमता के आधार पर आरक्षण देणे की कारवाई या शिफारस महाराष्ट्र सरकार को करणे हेतू.
२) महाराष्ट्र के सभी जिल्हो मे छत्रपती शिवाजी महाराज और वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा या मूर्ती स्थापित करणे हेतू प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से ५०% निधी और २५% निधी स्थानीक प्राधिकरण और रख-रखाव तथा २५% निधी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से प्रस्ताव को मंजुरी की शिफारस महाराष्ट्र सरकार को कारवाई हेतू.
३) राजपूत क्षत्रीय समाज के युवा को भारतीय सेना महाराष्ट्र राज्य की विभिन्न विभाग या पोलीस विभाग मे नोकरी की शिफारस हेतू.
४) फरीदाबाद के वल्लभगड मे निकिता तोमर हत्याकांड की जांच व कडी कारवाई हेतू.
५) फिल्म पद्मावत का विरोध करते हुए जिस करणी सेना के राजपूत समाज बांधू पर सरकार द्वारा आंदोलन करणे पर गुन्हे दाखल किये वह खारीज करणे हेतू.
६) अति वर्षा के वजसे किसान भाईयो का नुकसान हुआ उसका सर्वे होणे के बावजूद किसानो को मुआवजा मिलने मे देरी हो रही है किसानो को जल्द से जल्द मुआवजा मिलने हेतू सरकार को निर्देश देणे हेतू श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की और से राज्यपाल महोदय को निवेदन सादर किया है
Tags
news
