वापी - तारीख २२/१२/२०२१ बुधवार के दिन ठीक श्याम ७ बजे संकट चतुर्थी के शुभ अवसर पर श्री गणपति मंदिर बलिठा गांव में अर्पण सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा
मांऊली भजनी मंडल
बलिठा वापी के भजनी ग्रुप को नाल वाद्य सप्रेम भेट दिया।
और साथ में भगवद गीता भेंट चढ़ाई।
अर्पण सेवा फाऊंडेशन के अध्यक्ष श्री संग्रामसिंह राणा जी ने गणपति बाप्पा की आरती की।
मांउली भजनी मंडल ने संग्रामसिंह राणा जी और उनके सहकारी मित्र श्री दिनेश जमादार का स्वागत किया।
संग्रामसिंह राणाजी ने मांउली भजनी मंडल के सभी पदाधिकारी श्री मुरलीधर पाटिल, मनोहर पाटिल, श्री भालेराव पाटिल, श्री भरत कोली, महादेव जी, संतोष भाई, ठाकरे चाचा और बलीठा ग्रामस्थ परिवार को अच्छे स्वास्थ के लीए हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Tags
news