वनवासी कल्याण आश्रम और रानी दुर्गावती बालिका छात्रवास रंधा गांव सिलवासा को फूड डोनेशन कार्यक्रम संपन्न
वापी - संस्थापक अध्यक्ष श्री संग्रामसिंह राणा अर्पण सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट वापी इन्होंने किया आज तारिख १२ नवंबर शुक्रवार सुबह ९ बजे वनवासी कल्याण आश्रम और रानी दुर्गावती बालिका छात्रवास रंधा गांव सिलवासा को फूड डोनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्रायकम के मुख्य अतिथि दानदाता श्री भूपेंद्र जी सतवे ये दमन की नामांकित कंपनी के डायरेक्टर हैं। कंपनी का नाम फर्मेनिच्स प्रोडक्शन इंडिया प्रवेट लिमिटेड दमन है। आज ये महान व्यत्की ने १२५ बालिका और बालक के वनवासी कल्याण आश्रम की हॉस्टल को १ महीने का राशन भेट दिया और साथमे आज १२५ बंचोको दुपहर लंच का फूड पैकेट दिया, साथ में सभी छात्राओं के साथ कुछ बच्चों का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
आदरणीय श्री भूपेंद्र जी के साथ उनकी कंपनी का स्टॉफ श्री चेतन पटेलजी , श्री बीरेंद्र कुमारजी, श्री धर्मेश पटेल जी, श्री राकेश पटेल जी,ये सभी अथिति का स्वागत किया गया।
साथ में अर्पण सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संग्रामसिंह राणा और उनके सहकारी मित्र श्री दिनेश भाई जमादार, प्रशांत पाटिल, सुरेंद्र तवर, श्यामसिंह जमादार, शैलेंद्र उपाद्या, अनुज मिश्रा सभी कार्यकारी कमिटी का स्वागत किया।
वनवासी कल्याण आश्रम
और रानी दुर्गावती बालिका छात्रवास के कोष्यअध्येक्ष्य श्री विनीत जी दुगल
और संघटनमंत्री श्री जगनाथ पवार इन्होंने दानदाता श्री भूपेन्द्र जी को और आयोजक श्री संग्रामसिंह राणा जी को बहुत बहुत बधाई दी।
सभी लोगों ने भोजन करके कार्यक्रम का समारोप किया।


